UP Weather IMD Alert: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने प्रचंड स्वरूप में पहुंच चुकी है मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के साथ हीट वेव का अलर्ट जारी किया है 16 मई से प्रदेश में तापमान 45 डिग्री तक जाने की संभावना बताई गई है साथ ही हीट वेव की तीव्रता और उसका क्षेत्रफल विस्तार अधिक रहने वाला है मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार इस कई जिलों में 45 डिग्री तक तापमान जाने की संभावना सताई गई है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया है बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा जिसमें 10 से अधिक जिलों में तापमान 42 डिग्री तक चला गया। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बांदा जिले में सबसे अधिक 42.2 डिग्री के साथ पूरे देश में सर्वाधिक गर्म स्थान रहा।
यूपी के इन जिलों में तापमान और हीटवेव की चेतावनी
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, गाजीपुर, चित्रकूट, बांदा बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच और अंबेडकर नगर के आसपास के इलाकों में तापमान बढ़ने और हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है इन जिलों सहित प्रदेश में के 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है 16 मई से इन जिलों में तापमान के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है प्रदेश में गर्मी और टापिस का प्रकोप काफी बढ़ने वाला है बुधवार से प्रदेश के पूर्वांचल और तराई हिस्सों के 19 से अधिक जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है पूर्व अनुमान के अनुसार अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में 45 डिग्री तक तापमान जाने की संभावना व्यक्त की गई है।
16 से 20 में तक प्रदेश के तराई इलाके में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 16 मई से 20 मई के बीच प्रदेश के तराई इलाकों में चक्रवर्ती परिसंचरण विकसित होने के कारण तराई में तीन से चार दिनों के लिए फिर से मौसम बदलेगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी आंधी तूफान के संकेत दिए हैं साथ ही उत्तर प्रदेश के भदोही वाराणसी चंदौली, गाजीपुर, जौनपर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज ,गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर के आसपास के इलाकों में लू चलने और अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचाने की चेतावनी जारी की है।