UP School Holiday: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से शुरू हो रही हैं उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 27 दिनों तक अवकाश रहेगा जो की 15 जून तक रहने वाला है अवकाश के दौरान बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि इस दौरान शिवरणों और अन्य शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
20 मई से छुट्टी 16 जून को खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों के लिए 2025-26 के लिए वार्षिक कैलेंडर निर्धारित कर दिया गया है जिसमें गर्मी की छुट्टियां और सर्दी की छुट्टियों की तिथि घोषित की गई है इसके अनुसार उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से शुरू होगी और 16 जून से विद्यालय फिर से खोले जाएंगे विद्यालय खुलने के बाद फिर से नियमित कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।
विकासात्मक कार्य जारी रहेंगे होंगे संचालित
उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 19 मई को पढ़ाई करने के बाद विधिवत रूप से बंद कर दिए जाएंगे इस दौरान विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया जाएगा इसी दौरान उत्तर प्रदेश के उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर, ऑपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा सहित अन्य विकासात्मक कार्य संचालित होते रहेंगे इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक और शिक्षकों में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ोतरी करना है।
ऑनलाइन माध्यम से होगा सूचनाओं का आदान-प्रदान
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की छुट्टियां घोषित होने के बाद सूचनाओं का आदान-प्रदान लगातार जारी रहेगा ग्रीस अवकाश के दौरान ऑनलाइन माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा वहीं ग्रीष्मकालीन समर कैंप का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे हालांकि छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को अवकाश मिलेगा वहीं समर कैंप का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षामित्र अनुदेशक करेंगे।
यूपी में भीषण गर्मी के चलते बदल दी गई स्कूल टाइमिंग
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए पहले ही स्कूलों की टाइमिंग चेंज कर दी गई है वर्तमान में स्कूल सुबह 7:30 बजे से 1:30 बजे तक संचालित किया जा रहे हैं जिसमें छात्रों की कक्षाएं सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक संचालित की जा रही है हालांकि स्टाफ को 1:30 तक स्कूलों में रुकना होगा जबकि छात्र-छात्राओं की छुट्टी 12:30 की जा रही है।
प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों की स्थिति
प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां को लेकर शासन स्तर से कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं प्राइवेट स्कूल अपने वार्षिक कैलेंडर के अनुसार छुट्टियों की घोषणा करेंगे हालांकि प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक घोषित की जा सकती हैं जो की बोर्ड और स्कूल के अनुसार अलग-अलग घोषित होगी छात्रों को इसके लिए अपने स्कूलों से संपर्क बनाए रखना होगा। जिससे उन्हें गर्मियों की छुट्टियों की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।